भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू हुआ।
लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी निभाई।
इस पार्टनरशिप के साथ ही राहुल-यशस्वी ने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, राहुल-यशस्वी की जोड़ी 2012 के बाद लीड्स टेस्ट की पहली पारी में फिफ्टी प्लस रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली पहली सलामी जोड़ी बन गई है।
इससे पहले साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और अल्विरो पीटरसन ने 120 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। अब राहुल-यशस्वी ने पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की।
केएल राहुल लंच से ठीक पहले अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 78 गेंद में 42 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे।
लंच ब्रेक तक यशस्वी जायसवाल 74 गेंद में 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।