लीड्स में राहुल-यशस्वी ने रचा इतिहास

बड़ी सीरीज का आगाज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू हुआ।

Image Source: BCCI/X

भारत की अच्छी शुरुआत

लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की।

Image Source: BCCI/X

ओपनर्स ने जमाए रंग

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी निभाई।

Image Source: BCCI/X

राहुल-यशस्वी का बड़ा कारनामा

इस पार्टनरशिप के साथ ही राहुल-यशस्वी ने इतिहास रच दिया है।

Image Source: PTI

लीड्स में 13 साल बाद हुआ यह कमाल

दरअसल, राहुल-यशस्वी की जोड़ी 2012 के बाद लीड्स टेस्ट की पहली पारी में फिफ्टी प्लस रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली पहली सलामी जोड़ी बन गई है।

Image Source: BCCI/X

राहुल-यशस्वी की ऐतिहासिक साझेदारी

इससे पहले साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और अल्विरो पीटरसन ने 120 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। अब राहुल-यशस्वी ने पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की।

Image Source: BCCI/X

सेट होने के बाद आउट हुए राहुल

केएल राहुल लंच से ठीक पहले अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 78 गेंद में 42 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे।

Image Source: PTI

यशस्वी क्रीज पर डटे

लंच ब्रेक तक यशस्वी जायसवाल 74 गेंद में 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

Image Source: PTI