आकाश दीप ने इंग्लैंड में बनाया रिकॉर्ड

भारत ने जीता एजबेस्टन टेस्ट

भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।

Image Source: BCCI/X

गिल की कप्तानी में मिली पहली जीत

टीम इंडिया ने 608 रन का टारगेट सेट करने के बाद इंग्लैंड को 271 पर समेट दिया। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की यह पहली जीत रही।

Image Source: PTI

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

भारतीय टीम ने एजबेस्ट में पहली बार टेस्ट जीत हासिल की है। साथ ही विदेश में टीम की यह सबसे बड़ी जीत है।

Image Source: PTI

आकाश दीप ने काटा गदर

इस ऐतिहासिक जीत में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किए गए आकाश दीप की अहम भूमिका रही।

Image Source: BCCI/X

आकाश दीप ने लिए 10 विकेट हॉल

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने एजबेस्ट टेस्ट में 10 विकेट झटके। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।

Image Source: BCCI/X

इंग्लैंड में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज

एजबेस्ट टेस्ट में आकाश दीप का बॉलिंग फिगर 10/187 रहा। यह इंग्लैंड में किसी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है।

Image Source: BCCI/X

29 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

आकाश दीप ने पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1986 में एजबेस्टन में ही 188 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

Image Source: PTI

बुमराह से भी निकले आगे

इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजों के बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में बुमराह तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2021 में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 110 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

Image Source: BCCI/X

जहीर भी छूटे पीछे

दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान चौथे नंबर हैं। उन्होंने 2007 में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 134 रन देकर 9 विकेट झटके थे।

Image Source: BCCI/X