भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी। वह सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
मेजबान टीम की नजरें एजबेस्टन टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने पर होगी।
टीम इंडिया एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी। भारत इस मैदान पर इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में एक बार भी नहीं हरा पाया है।
एजबेस्टन टेस्ट में राहुल द्रविड़ का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट सकता है।
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच है। जो रूट भी इतने ही कैच लपक चुके हैं। वह एजबेस्टन में द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं।
जो रूट भारत के खिलाफ एजबेस्टन में एक कैच लपकते ही टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल फील्डर बन जाएंगे।
जो रूट ने लीड्स में दो कैच लपके थे। उन्होंने पहली पारी में केएल राहुल और दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर का कैच लपका था।
रूट ने दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक 154 टेस्ट मैचों में 13 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।