भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।
भारतीय टीम को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए तैयारी में जुट गई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है।
एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच 8 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से टीम इंडिया एक भी नहीं जीत पाई है।
इंग्लैंड ने एजबेस्टन में भारत को 7 मैचों में हार थमाई है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
जसप्रीत बुमराह का दूसरे टेस्ट में खेलना तय नहीं है। ऊपर से एजबेस्टन का रिकॉर्ड भारतीय टीम के फैंस की टेंशन बढ़ा सकती है।
बुमराह के वर्कलोड मैनेज को मैनेज करने के लिए दूसरे टेस्ट से आराम दिए जाने की संभावना है।
देखना अहम होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह की गैरमौजूदगी में एजबेस्टन टेस्ट के लिए किस कॉम्बिनेशन को चुनती है।