इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन वाले भारतीय

राहुल ने रचा इतिहास

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन (23 जुलाई) इतिहास रच दिया।

Image Source: PTI

राहुल का बड़ा कारनामा

केएल राहुल ने भारत की पहली पारी के दौरान 28वां रन लेते ही इंग्लिश सरजमीं पर हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए।

Image Source: PTI

दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह

राहुल यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। वहीं दूसरे भारतीय ओपनर हैं।

Image Source: PTI

सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।

Image Source: ICC/X

सचिन ने जड़े 1500 से ज्यादा रन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 1575 टेस्ट रन बनाए थे।

Image Source: ICC/X

सचिन के बाद द्रविड़ का नाम

इस मामले में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं। द्रविड़ ने इंग्लिश सरजमीं पर 1376 टेस्ट रन बनाए।

Image Source: ICC/X

तीसरे नंबर पर लिटिल मास्टर

पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर 1152 टेस्ट रन के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

Image Source: ICC/X

कोहली के करीब पहुंचे राहुल

रन मशीन विराट कोहली ने इंग्लैंड में 1096 टेस्ट रन बनाए थे। राहुल उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं।

Image Source: ICC/X

इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन वाले भारतीय:

1. सचिन तेंदुलकर (1575), 2. राहुल द्रविड़ (1376), 3. सुनील गावस्कर (1152), 4. विराट कोहली (1096), 5. केएल राहुल (1035)

Image Source: BCCI/X