भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन (23 जुलाई) इतिहास रच दिया।
केएल राहुल ने भारत की पहली पारी के दौरान 28वां रन लेते ही इंग्लिश सरजमीं पर हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए।
राहुल यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। वहीं दूसरे भारतीय ओपनर हैं।
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 1575 टेस्ट रन बनाए थे।
इस मामले में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं। द्रविड़ ने इंग्लिश सरजमीं पर 1376 टेस्ट रन बनाए।
पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर 1152 टेस्ट रन के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
रन मशीन विराट कोहली ने इंग्लैंड में 1096 टेस्ट रन बनाए थे। राहुल उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं।
1. सचिन तेंदुलकर (1575), 2. राहुल द्रविड़ (1376), 3. सुनील गावस्कर (1152), 4. विराट कोहली (1096), 5. केएल राहुल (1035)