KL राहुल तोड़ेंगे गावस्कर का रिकॉर्ड?

राहुल-गिल ने संभाला मोर्चा

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन (26 जुलाई) केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 174 रन की साझेदारी की।

Image Source: PTI

राहुल-गिल बने संकटमोचक

राहुल-गिल की पार्टनरशिप ने भारत को मुसीबत से निकाला। राहुल 87 और गिल 78 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत अभी 137 रन से पीछे है।

Image Source: PTI

0 पर गिर चुके थे दो विकेट

इंग्लैंड से 311 रन से पिछड़ने के बाद 0 के स्कोर पर 2 झटके लग चुके थे। यहां से राहुल और गिल ने इस पार्टनरशिप को अंजाम दिया।

Image Source: PTI

राहुल ने पूरे किए 500 रन

केएल राहुल ने अपनी नाबाद 87 रन की पारी के दौरान मौजूदा सीरीज में 500 का आंकड़ा पार किया।

Image Source: PTI

राहुल का बड़ा कारनामा

वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे एशियन ओपनर बने।

Image Source: PTI

गावस्कर पहले ओपनर

सुनील गावस्कर इंग्लिश सरजमीं पर बतौर ओपनर 500 रन बनाने वाले पहले एशियन खिलाड़ी हैं।

Image Source: ICC/X

गावस्कर का 56 साल पुराना रिकॉर्ड

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 542 रन बनाए थे।

Image Source: ICC/X

इतिहास रचने की दहलीज पर राहुल

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 508 रन बना चुके हैं। वह सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 35 रन दूर हैं।

Image Source: PTI

गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे राहुल?

राहुल अभी मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन बैटिंग करने उतरेंगे। इसके बाद भी उनके पास एक मुकाबला बचा हुआ है। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि वह गावस्कर से आगे निकल जाएंगे।

Image Source: PTI