भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा
भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक 107 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 58 जीते हैं। वहीं अंग्रेज टीम 44 मैचों में विजयी रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 44 वनडे पारियों में 46.84 की औसत से 1546 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं। दिग्गज ऑलराउंडर युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 पारियों में 50.76 की औसत से 1523 रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक जमाए।
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 पारियों में 44.09 की औसत से 1455 रन बनाए। उन्होंने दो शतक और 10 अर्धशतक जड़े।
विराट कोहली अंग्रेजों के खिलाफ 36 पारियों में 41.87 की औसत से 1340 रन बना चुके हैं। कोहली ने 3 शतक 9 अर्धशतक ठोके हैं।
किंग कोहली अगर आगामी सीरीज में 207 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 वनडे पारियों में 41.62 की औसत से 1207 रन बटोरे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक निकले।