इस साल के एशिया कप के ग्रुप स्टेज में ग्रुप-A से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया है। भारत को अभी एक और मैच खेलना है लेकिन अब वह सिर्फ औपचारिकता भर है।
ग्रुप A में UAE और पाकिस्तान को हराकर भारत के 4 अंक हैं और पाकिस्तान ने ओमान और UAE को हराकर सुपर-4 में जगह पक्की है।
सुपर 4 में सभी टीमें हर टीम से मैच खेलेंगी। यानी हर टीम को कुल 3 मैच खेलने हैं, जैसे कि लीग स्टेज में खेले गए थे।
भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर खूब बवाल पहले ही हो चुका है लेकिन अभी दोनों टीमें कम से कम एक और मैच खेलेंगी।
टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप A से क्वालिफाई करने वाली दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को मैच खेला जाना है।