भारत और साउथ के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत कल (9 दिसंबर) से कटक के बाराबाती स्टेडियम में होगी।
भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मारक्रम करेंगे। मारक्रम की निगाहें कटक में साउथ अफ्रीका को लगातार तीसरी जीत दिलाने पर होंगी।
कटक में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 2 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों बार प्रोटियाज टीम भारी पड़ी है। भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।
टीम इंडिया ने कटक में कुल 3 टी20 मैच खेले हैं और उसे एकमात्र जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली है। तब विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यहां टीम इंडिया 18-12 से आगे है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।
पिछले 5 मैचों की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम का दबदबा है। टीम इंडिया ने 4 मुकाबले जीते हैं, जिसमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की जीत भी शामिल है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह अहम सीरीज है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। सूर्या इस मोमेंटम को बरकरार रखने के लिए बेताब होंगे।