कटक में कैसा है भारत का टी20 रिकॉर्ड?

टेस्ट, वनडे के बाद अब टी20 की बारी

भारत और साउथ के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत कल (9 दिसंबर) से कटक के बाराबाती स्टेडियम में होगी।

Image Source: BCCI/X

साउथ अफ्रीका की नजरें जीत की हैट्रिक पर

भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मारक्रम करेंगे। मारक्रम की निगाहें कटक में साउथ अफ्रीका को लगातार तीसरी जीत दिलाने पर होंगी।

Image Source: PTI

अजेय है साउथ अफ्रीका

कटक में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 2 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों बार प्रोटियाज टीम भारी पड़ी है। भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।

Image Source: Protease Men/X

एक ही मैच जीत पाई है भारतीय टीम

टीम इंडिया ने कटक में कुल 3 टी20 मैच खेले हैं और उसे एकमात्र जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली है। तब विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी।

Image Source: PTI

ओवरऑल रिकॉर्ड किसके पक्ष में हैं?

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यहां टीम इंडिया 18-12 से आगे है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।

Image Source: BCCI/X

हालिया रिकॉर्ड में कौन है आगे?

पिछले 5 मैचों की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम का दबदबा है। टीम इंडिया ने 4 मुकाबले जीते हैं, जिसमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की जीत भी शामिल है।

Image Source: Protease Men/X

सूर्या की कप्तानी में एक भी सीरीज नहीं हारा भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह अहम सीरीज है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। सूर्या इस मोमेंटम को बरकरार रखने के लिए बेताब होंगे।

Image Source: PTI