भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। मैनचेस्टर में उसकी नजरें बराबरी हासिल करने पर होगी।
भारत इस मैदान पर 11 साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतर रहा है। आइए जानते हैं यहां किन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट शतक जड़े हैं।
मैनचेस्टर में अब तक 8 भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सेंचुरी ठोक चुके हैं, जिनमें सैयद मुश्ताक अली, विजय मर्चेंट, पॉली उमरीगर, सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शामिल हैं।
मैनचेस्टर में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय: सैयद मुश्ताक अली (1936), विजय मर्चेंट (1936), अब्बास अली बेग (1959), पॉली उमरीगर (1959) सुनील गावस्कर (1974), संदीप पाटील (1982), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990) और सचिन तेंदुलकर (1990)।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर अपना पहला शतक जड़ा था।
17 साल के सचिन तेंदुलकर ने उस टेस्ट मैच की चौथी पारी में नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को हार से बचाया था
भारत की पहली पारी में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सेंचुरी ठोकी थी जबकि दूसरी पारी में सचिन ने शतक लगाया। इसके बाद से ओल्ड ट्रैफर्ड में कोई भारतीय बल्लेबाज सैकड़ा नहीं जड़ पाया है।