विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं।
रोहित-कोहली ने 50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के पहले दिन (24 दिसंबर) शतकीय पारियां खेल फैंस को रोमांचित किया।
कोहली ने आंध्र के खिलाफ 131 रन की पारी खेलकर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।
दूसरी ओर रोहित ने सिक्किम के खिलाफ 155 रन बनाए और लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा बार 150 प्लस स्कोर करने के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी की।
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने 50 ओवर फॉर्मेट में 551 मैच खेले और 60 शतकों की मदद से 21999 रन बनाए।
विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंंबर पर हैं। उन्होंने 343 मैच खेलकर 16130 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 58 शतक निकले हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लिस्ट-ए में 437 मैच में 15622 रन बनाए। उन्होंने 31 शतक जड़े।
राहुल द्रविड़ ने लिस्ट-ए में 449 मैच खेले और 21 शतक लगाते हुए 15271 रन बनाए।
रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 351 मैच खेले हैं और 37 शतकों की मदद से 13913 रन बटोरे हैं।