आईपीएल 2025 का आगाज होने में चंद दिन शेष रह गए हैं। नए सीजन के लिए सभी 10 टीमें पुरजोर तैयारी कर रही हैं।
आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल शुरू होने से पहले फैंस को हम टूर्नामेंट से जुड़े कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड बता रहे हैं।
इसी कड़ी में आज हम बताएंगे कि हर्षल पटेल के नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, हर्षल पटेल दो अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए खेलते हुए पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
हर्षल पटेल ने आरसीबी और पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है।
हर्षल ने पहली बार पर्पल कैप आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए खेलते हुए जीता था। उस सीजन उन्होंने 15 मैच में 32 विकेट झटके थे।
दाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने पिछले सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 24 विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम किया था।
हर्षल आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में दिखेंगे। SRH ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपए में खरीदा था।