आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) की भिड़ंत 2 अप्रैल को होगी।
आरसीबी ने इस सीजन जबरदस्त फॉर्म दिखाई है। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने दोनों मुकाबले जीते हैं।
जीत के रथ पर सवार आरसीबी इस सीजन अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।
दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स से शिकस्त मिलने के बाद मुंबई इंडियंस को हराकर जीत का खाता खोल लिया है।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने दोनों मुकाबलों में बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
आरसीबी और गुजरात टाइटंस की टीम में बिग हिटर्स भरे हुए हैं। ऐसे में चिन्नास्वामी स्टेडियम में जोरदार घमासान की उम्मीद है।
आईपीएल में आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं।
आरसीबी ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस को 3 बार मात दी है। पिछले सीजन आरसीबी ने GT को दो बार हराया था।
आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 2 बार हराया है। GT ने ये जीत 2022 और 2023 सीजन में हासिल की थी।