IPL 2025 के 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा प्लेयर हैं। आईपीएल 2025 शुरू होने के समय बिहार के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की उम्र 13 साल 360 दिन होगी।

Image Source: Vaibhav/Instagram

राजस्थान की ओर से खेलेंगे वैभव

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा है।

Image Source: RR/X

सी आंद्र सिद्धार्थ

सी आंद्रे सिद्धार्थ इस सीजन के दूसरे सबसे युवा प्लेयर हैं। टूर्नामेंट के आगाज के समय उनकी उम्र 18 साल 206 दिन की होगी।

Image Source: CSK/X

सीएसके ने लगाया दांव

दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज आंद्र सिद्धार्थ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा है।

Image Source: Andre Siddarth/Instagram

क्वेना मफाका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (18 साल 348 दिन) को राजस्थान रॉयल्स को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Image Source: Kwena Maphaka/Instagram

RCB के स्वास्तिक चिकारा

स्वास्तिक चिकारा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

Image Source: Swastik/Instagram

यूपी से हैं चिकारा

19 साल 353 दिन की उम्र में स्वास्तिक चिकारा आईपीएल 2025 के चौथे सबसे यंग प्लेयर हैं।

Image Source: Swastik/Instagram

मुशीर खान

मुशीर खान (20 साल 23 दिन) आईपीएल 2025 में उतरने वाले पांचवें सबसे युवा प्लेयर होंगे।

Image Source: Musheer Khan/Instagram

पंजाब की जर्सी में दिखेंगे मुशीर

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है।

Image Source: Musheer Khan/Instagram