इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ में सबसे घातक स्पेल डालने का कारनामा आकाश मधवाल ने किया है।
आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 में कहर ढाया था।
मोहित ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट निकाले थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के डग बोलिंगर ने आईपीएल 2010 के दूसरे सेमीफाइनल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
धवल कुलकर्णी ने गुजरात लॉयंस के लिए खेलते हुए आईपीएल 2016 के क्वालिफायर 1 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।
कुलकर्णी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे। हालांकि उनकी इस धारदार गेंदबाजी के बावजूद गुजरात लॉयंस यह मुकाबला हार गई थी।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2020 के क्वालिफायर 1 में अपना जलवा बिखेरा था।
बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचाया था।