भारतीय गेंदबाज ने 1 दिन में लिए 10 विकेट

एक दिन में झटके 10 विकेट

मध्य प्रदेश में जन्मे जलज सक्सेना ने केरल के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ एक ही दिन में 10 विकेट चटका दिए।

Image Source: Jalaj Saxena/X

दोनों पारियों में खोला पंजा

जलज सक्सेना ने 31 जनवरी को बिहार के खिलाफ दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेकर केरल को पारी के अंतर से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Image Source: Jalaj Saxena/Instagram

रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

38 साल के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर जलज ने बिहार की पहली पारी के दौरान 7.1 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

Image Source: Jalaj Saxena/Instagram

ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Image Source: Jalaj Saxena/Instagram

रणजी में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 5 विकेट हॉल

जलज सक्सेना - 19 टीम l पंकज सिंह - 18 टीम l सुनील जोशी - 16 टीम l विनय कुमार - 16 टीम l शाहबाज नदीम - 16 टीम l आदित्य सरवटे - 16 टीम

Image Source: Jalaj Saxena/X

टीम इंडिया के लिए नहीं मिला डेब्यू का मौका

जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में 32 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पंजा खोलने वाले एक्टिव बॉलर हैं। उन्हें टीम इंडिया के लिए अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

Image Source: Jalaj Saxena/X

मध्य प्रदेश को छोड़ केरल का रुख किया

जलज सक्सेना ने 2005 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए की। 2016-17 सीजन से वह केरला की टीम का हिस्सा हैं।

Image Source: Jalaj Saxena/Instagram

रणजी ट्रॉफी में बनाए हैं बड़े रिकॉर्ड

जलज रणजी ट्रॉफी में 6,000 रन और 400 विकेट का डबल पूरा इकलौते अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर हैं।

Image Source: Jalaj Saxena/Instagram

IPL में 4 टीमों का हिस्सा रहे

जलज सक्सेना आईपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उन्हें एक ही आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला है।

Image Source: Jalaj Saxena/Instagram