बॉक्स ऑफिस पर छाईं ये रीमेक फिल्में

कबीर सिंह

तेलूगु मूवी 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' है। अर्जुन रेड्डी ने महज 51 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, कबीर सिंह ने 278.24 करोड़ की कमाई की थी।

Image Source: shahid insta handle

सिंबा

रणवीर सिंह की 'सिंबा' टेम्पर का एडेप्टेशन है। टेम्पर ने 74 करोड़ की कमाई की थी। जबकि रोहित की फिल्म ने 240.22 करोड़ का बिजनेस किया।

Image Source: ranveer singh insta handle

द्दश्यम 2

'द्दश्यम 2' मलयालम फिल्म 'द्दश्यम 'का हिंदी रीमेक है। मलयालम फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, अजय की 'द्दश्यम 2' ने 239.67 करोड़ की कमाई की थी।

Image Source: ajay devgn insta handle

किक

तेलूगु में किक ने 25 करोड़ की कमाई की थी। जबकि सलमान की फिल्म हिंदी रीमेक मूवी किक ने 231.85 करोड़ की कमाई की थी।

Image Source: salman khan insta handle

बागी 2

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' ने 165.5 करोड़ की कमाई थी। जबकि यह तेलूगु मूवी Kshanam से प्रेरित है जिसने 11 करोड़ की कमाई की थी।

Image Source: tiger insta handle

बॉडीगार्ड

सलमान की 'बॉडीगार्ड' मलयालम फिल्म 'बॉडीगार्ड' का हिंदी रीमेक है। मलयालम फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की थी। जबकि सलमान की मूवी ने 148.25 करोड़ का बिजनेस किया।

Image Source: salman fan page insta handle

शैतान

'शैतान' गुजराती मूवी 'वश' का हिंदी रीमेक है। 'शैतान' ने 148.21 करोड़ की कमाई की। वहीं, गुजराती वर्जन में फिल्म ने 6 करोड़ का बिजनेस किया।

Image Source: ajay devgn insta handle

राउडी राठौर

तेलूगु मूवी Vikramarkudu का हिंदी रीमेक 'राउडी राठौर' है। Vikramarkudu ने 25 करोड़ की कमाई की थी जबकि 'राउडी राठौर' ने 133.25 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image Source: akshay instag handle