बप्पा की भक्ति में लीन हुए सितारे

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने धूमधाम से घर पर बप्पा का स्वागत किया।

Image Source: ananya panday instagram

शरवरी वाघ

शरवरी वाघ ने बप्पा का स्वागत किया। शरवरी का बप्पा में बहुत विश्वास है।

Image Source: sharvari insta handle

सोहा अली खान

सोहा अली खान ने अपने पति कुणाल और बेटी के साथ बप्पा की पूजा की।

Image Source: soha ali insta handle

सोनू सूद

सोनू सूद ने पूरे परिवार के साथ बप्पा की पूजा की।

Image Source: sonu sood insta handle

करीना कपूर

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे जेह की तस्वीरें शेयर की है। वह बप्पा की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image Source: kareena kapoor

तेजस्वी प्रकाश

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने साथ में बप्पा का स्वागत किया।

Image Source: karan Kundraa Insta handle

रकुलप्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने बप्पा का स्वागत किया है।

Image Source: rakul preet insta handle

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने बप्पा का स्वागत किया। कपल ने पूरा परिवार के साथ पूजा की।

Image Source: ritesh deshmukh insta handle

गोविंदा

गोविंदा और सुनीता ने साथ में बप्पा का स्वागत किया। कपल ने पूजा के बाद फोटोग्राफर्स संग मिठाइयां बांटी।

Image Source: govinda insta handle