40s में ये अभिनेत्रियां बनीं मां

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ 42 साल की उम्र में मां बनेंगी। अभिनेत्री ने हाल ही में फैंस को गुड न्यूज दी है। विक्की और कैटरीना अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Image Source: katrina kaif insta handle

भारती सिंह

स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह की 41 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चों को जन्म देंगी।

Image Source: bharti singh insta handle

गौहर खान

गौहर खान ने 42 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चों को कुछ ही दिनों पहले जन्म दिया है।

Image Source: gauhar khan insta handle

बिपाशा बसु

अभिनेत्री बिपाशा बसु ने 43 साल की उम्र में बेटी देवी को जन्म दिया था।

Image Source: bipasha insta handle

करीना कपूर

करीना कपूर ने 40 की उम्र में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था।

Image Source: kareena kapoor insta handle

फराह खान

फिल्म निर्देशक फराह खान 43 साल की उम्र में आईवीएफ के जरिए 3 बच्चों की मां बनी थीं।

Image Source: farah khan

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया दो बच्चों की मां हैं। अभिनेत्री ने 41 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था।

Image Source: neha dhupia insta handle

अमृता राव

अमृता राव ने 40 की उम्र में अपने बेटे को जन्म दिया था। अभिनेत्री फिलहाला फिल्मों से दूर हैं।

Image Source: social media