वजन घटाने से जुड़े ये 8 भ्रम

वेटलॉस से जुड़े भ्रम

आज हम आपको वेट लॉस जर्नी से जुड़े मिथकों के बारे में बता रहे हैं जिसे लोग सच मान लेते हैं।

Image Source: freepik

रात में नहीं खाने ने घटता है वजन

रात को खाना छोड़ने से वजन घटता है लेकिन यह सच नहीं है। खाना छोड़ने से मेटाबॉलिज्म धीमा होता है और शरीर में शुगर का लेवल का बढ़ता है।

Image Source: freepik

कार्ब्स खराब होते हैं

सभी कार्ब्स खराब होते हैं। साबुत अनाज, फल और सब्जियों से मिलने वाले कार्ब्स शरीर के लिए अच्छे होते हैं।

Image Source: freepik

इंटेंस वर्कआउट

सिर्फ एक दिन इंटेंस वर्कआउट करने से वजन नहीं घटता है। इसकी बजाय रोजाना एक्सरसाइज करें।

Image Source: freepik

फैट फ्री खाना खाएं

फैट फ्री का मतलब पौष्टिक खाना नहीं है। वजन घटाने के लिए खाने में हेल्दी फैट्स का सेवन करें।

Image Source: freepik

पानी पीने से बढ़ता वजन

पानी में जोरी कैलरी होती है जो मेटाबॉल्जिम, पाचन और डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है। खाना खाने से पहले पानी पीने से आपका कैलोरी इनटेक कम हो जाता है।

Image Source: freepik

सप्लीमेंट से वजन घटता है

सप्लीमेंट्स सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। आप वजन घटाने के लिए हेल्दी डाइट को फॉलो करें।

Image Source: freepik

बिल्कुल चीनी बंद करें

बिल्कुल चीनी वाली चीजें छोड़ना संभव नहीं है। कभी कभी मीठा खा सकते हैं। इसकी बजाय प्रोसेस्ड शुगर वाली चीजों को ना खाएं।

Image Source: freepik

वेटलॉस सिर्फ विल पॉवर पर निर्भर करता

वेट लॉस सिर्फ विल पॉवर से नहीं होता है। आपको विल पॉवर के साथ बैलेंस डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना चाहिए।

Image Source: freepik