F और J पर लाइन क्यों होती है?

लाइनों का काम

F और J बटन पर लाइनों का काम टच टाइपिंग (बिना देखे टाइप) करने वालों को होम रो पर उनकी उंगलियों की सही जगह खोजने में मदद करना है।

Image Source: Freepik

होम रो क्या है?

होम रो कीबोर्ड की बीच वाली लाइन होती है जहां बिना देखे टाइपिंग करते समय उंगलियां आराम करती हैं। कीबोर्ड पर यह A, S, D, F (बायां हाथ) और J, K, L, (दायां हाथ) वाले बटन होते हैं।

Image Source: Freepik

कैसे करता है काम?

जब आप टच टाइपिंग करते हैं तो आपकी बाएं हाथ की तर्जनी (Index Finger) को F पर और दाएं हाथ की तर्जनी को J बटन पर रखा जाता है। बाकी उंगलियां A, S, D और K, L पर रखी जाती हैं।

Image Source: Freepik

फायदा

ये लाइनें आपकी उंगली को बिना कीबोर्ड देखे ही सही 'होम' स्थान पर वापस आने का अंदाजा देती हैं।

Image Source: Freepik

सही शुरुआती स्थिति

जब आपकी उंगलियां टाइपिंग के बीच में होम रो से हट जाती हैं, तो आप बस F और J पर इन उभरी हुई लाइनों को महसूस करके तुरंत अपनी सही शुरुआती स्थिति पा सकते हैं।

Image Source: Freepik

तेज टाइपिंग

ये लाइनें उंगलियों को सही जगह पर तेजी से लौटाकर टाइपिंग की स्पीड को बढ़ाती हैं। आपको बार-बार कीबोर्ड को देखने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे समय की बचत होती है।

Image Source: Freepik

सटीकता

सही शुरुआती स्थिति से टाइपिंग की गलतियां कम हो जाती हैं।

Image Source: Freepik

एर्गोनॉमिक्स

इसके कारण इस्तेमाल करने वाले को सही टाइपिंग तकनीक बनाए रखने में मदद करती है जो लंबे समय लिए बेहतर है।

Image Source: Freepik

कीबोर्ड का टच

F और J पर ये लाइनें कीबोर्ड का वह टच है जो टाइपिंग को अधिक आसान, तेज और बेहतर बनाते हैं।

Image Source: Freepik