किस राज्य में है सबसे बड़ा बंदरगाह?

जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह

महाराष्ट्र राज्य में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (JNPT), जिसे नहावा शेवा बंदरगाह भी कहा जाता है। यह देश का सबसे बड़ा बंदरगाह है।

Image Source: Social Media

लगभग 50% का हिस्सा

भारत का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह जो नवी मुंबई में स्थित और देश के कुल कंटेनरीकृत कार्गो का लगभग 50% संभालता है।

Image Source: Social Media

कब विकसित हुआ?

यह 26 मई 1989 को चालू किया गया था और मुंबई बंदरगाह के यातायात दबाव को कम करने के लिए विकसित किया गया।

Image Source: Social Media

दुनिया में 26वें स्थान पर

विश्व के शीर्ष 100 कंटेनर बंदरगाहों में 26वें स्थान पर होने के कारण यह भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख द्वार है ​

Image Source: Social Media

सड़क-रेल संपर्क

यह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अरब सागर के पूर्वी तट पर स्थित है और थाने, नासिक, अहमदाबाद जैसे सेंटर से उत्कृष्ट सड़क-रेल संपर्क रखता है।

Image Source: Social Media

24x7 संचालित

यह पूरी तरह मशीनीकृत है और कई आईटी तकनीकों से 24x7 संचालित होता है।

Image Source: Social Media

5 कंटेनर टर्मिनल

इसमें पांच प्रमुख कंटेनर टर्मिनल हैं। चौथा कंटेनर टर्मिनल का दूसरा चरण अप्रैल 2025 तक चालू होने की उम्मीद है, जो इसे और क्षमतावान बनाएगा।​

Image Source: Social Media

भीतरी क्षेत्रों का औद्योगीकरण

JNPA वाधवान में सैटेलाइट बंदरगाह और जलना, वर्धा, सांगली, नासिक में चार ड्राई पोर्ट विकसित कर रहा है ताकि भीतरी क्षेत्रों का औद्योगीकरण हो।

Image Source: Social Media

वैश्विक बंदरगाहों से जुड़ाव

भारत की आर्थिक वृद्धि में योगदान देते हुए यह 200 से अधिक वैश्विक बंदरगाहों से जुड़ा है।

Image Source: Social Media