ICC टेस्ट रैकिंग में टॉप भारतीय बल्लेबाज

ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग

ICC ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की। जानिए टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में भारतीय सितारे किस नंबर पर हैं।

Image Source: BCCI/X

भारत के बेस्ट बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल भारत के टॉप रैंक टेस्ट बैटर हैं। यशस्वी 854 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर हैं। उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है।

Image Source: BCCI/X

ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान

ऋषभ पंत आईसीसी की ताजा टेस्ट बैटिंग रैकिंग में 12वें नंबर पर हैं। उनके पास 701 रेटिंग पॉइंट हैं।

Image Source: BCCI/X

टॉप-20 में गिल

शुभमन गिल 645 रेटिंग पॉइंट के साथ 20वें नंबर पर बने हुए हैं।

Image Source: BCCI/X

विराट कोहली तीन स्थान फिसले

विराट कोहली तीन पायदान गिरकर 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके पास 633 रेटिंग पॉइंट हैं।

Image Source: BCCI/X

रोहित शर्मा को पायदान का नुकसान

रोहित शर्मा पांच पायदान फिसलकर 40वें नंबर पर आ गए हैं। उनके पास 560 रेटिंग पॉइंट हैं।

Image Source: BCCI/X

राहुल भी फिसले

केएल राहुल 553 रेटिंग पॉइंट के साथ 41वें नंबर पर हैं। राहुल को एक स्थान का नुकसान हुआ है।

Image Source: BCCI/X

रवींद्र जडेजा को भी नुकसान

रवींद्र जडेजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 540 रेटिंग पॉइंट के साथ 49वें नंबर पर हैं। जडेजा को 7 पायदान का नुकसान हुआ है।

Image Source: BCCI/X

नीतीश कुमार रेड्डी की लंबी छलांग

नीतीश कुमार रेड्डी 20 स्थान की छलांग के साथ 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके पास 528 रेटिंग पॉइंट हैं।

Image Source: BCCI/X