अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत में 3 दिन के 'GOAT इंडिया' टूर पर हैं।
दौरे के दूसरे दिन मेसी मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय सेलिब्रिटीज से मुलाकात की।
उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फ्रेंडली मैच भी खेला। यह मैच इंडियन स्टार्स और मित्र स्टार्स के बीच हुआ।
मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद मेसी ने पेनल्टी शूटआउट में हिस्सा लिया। इस दौरान फैंस ने बार्का-बार्का के नारे लगाए।
वानखेड़े स्टेडियम में मेसी भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े नाम सुनील छेत्री से भी मिले। इस दौरान दोनों के हाव-भाव ने लोगों का ध्यान खींचा।
मेसी ने छेत्री को अपनी नेशनल टीम की जर्सी गिफ्ट की। दोनों दिग्गजों के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
लोगों का कहना है कि मेसी भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे सहज छेत्री के साथ लगे।
फुटबॉल इतिहास में इंटरनेशनल गोल करने के मामले में ये दोनों दिग्गज टॉप-4 में हैं। मेसी ने 196 मैच में 115 गोल किए हैं।
सुनील छेत्री ने 157 मैचों में 95 गोल दागे। छेत्री ने हाल ही में इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।