11 जुलाई को रिलीज होंगी ये 3 फिल्में

सुपरमैन

डीसी यूनिवर्स की पहली फिल्म 'सुपरमैन' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image Source: David Corenswet insta handle

मालिक

राज कुमार की फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Image Source: rajkummar insta handle

आंखों की गुस्ताखियां

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Image Source: vikrant massey insta handle

11 जुलाई को रिलीज होंगी ये फिल्में

11 जुलाई को पर्दे पर मालिक, सुपममैन और आंखों की गुस्ताखियां पर्दे पर रिलीज होगी।

Image Source: rajkummar insta handle

आप जैसा कोई

फातिमा सना शेख और आर माधवन की फिल्म 'आप जैसा कोई' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Image Source: fatima insta handle

स्पेशल ओप्स सीजन 2

11 जुलाई को केके मेनन की पॉपुलर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। सीरीज में केके एक बार फिर हिम्मत सिंह के किरदार में दिखाई देंगे।

Image Source: kk menon insta handle

एस लाइन

कोरियन ड्रामा 'एस लाइन' वेव प्लेटफॉर्म पर 11 जुलाई को रिलीज होगा।

Image Source: wave insta handle