प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिर

दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है।

Image Source: PTI

कुंभ मेल 2025

प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन 12 वर्षों के बाद हो रहा है, जहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।

Image Source: AI

संगम स्नान और दर्शन

कुंभ मेले में पवित्र संगम स्नान के साथ-साथ तीर्थस्थलों के दर्शन का भी अपना एक विशेष महत्व है।

Image Source: Mahakumbh/X

5 तीर्थस्थल जानते हैं

जानते हैं प्रयागराज के 5 तीर्थस्थल जिनके बिना अधूरा है कुंभ स्नान।

Image Source: AI

अक्षयवट

अक्षयवट से जुड़ी एक मान्यता यह है कि इस वृक्ष का संबंध पौराणिक काल से है।

Image Source: Social Media

नागवासुकी मंदिर

यह मंदिर नाग देवता के लिए समर्पित है, जिनका इस्तेमाल समुद्र मंथन के दौरान रस्सी के रूप में किया गया था।

Image Source: Social Media

भारद्वाज आश्रम

इस आश्रम को महर्षि भारद्वाज की तपस्थली है, जो गंगा के किनारे स्थित है।

Image Source: AI

आनंद भैरव मंदिर

मान्यता है कि कुंभ स्नान के बाद यहां दर्शन करने से व्यक्ति को भय और रोगों से मुक्ति मिलती है।

Image Source: AI

त्रिवेणी संगम

त्रिवेणी वह स्थान है जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम होता है।

Image Source: PTI