90 के दशक में बगावती थीं मनीषा

90 के दशक में टॉप पर थीं मनीषा

90 के दशक में हर निर्माता उनके साथ काम करना चाहता था।

Image Source: instagram- m_koirala

पितृसत्तात्मक रवैये से थी दिक्कत

मनीषा को इंडस्ट्री के पितृसत्तात्मक सोच से दिक्कत थीं। वह हमेशा से इन चीजों को लेकर बगावत करती थीं।

Image Source: instagram- m_koirala

पहले सिर्फ आदमी होते थे मेकअप मैन

पहले के समय में आदमी मेकअप मैन होते थे और महिलाएं हेयर ड्रेसर का काम करती थींं। इस चीज को आप बदल नहीं सकते थे।

Image Source: instagram- m_koirala

मैंने रखी महिला मेकअप आर्टिस्ट

मनीषा ने महिला मेकअप आर्टिस्ट रखी थी जिसके बाद मुझे यूनियन से नोटिस आया था। इस तरह चीजें बदली।

Image Source: instagram- m_koirala

किन चीजों से परेशान होती थीं मनीषा

मनीषा ने कहा, हमेशा हीरो के हिसाब से शॉर्ट लगता, पे गैप था। आपको हीरो से हमेशा बनकर रखना होता था।

Image Source: instagram- m_koirala

पब्लिक में करने लगी थीं स्मोक

अगर हीरो शराब और ड्रिंक करें तो ठीक था। मैं ड्रिंक और स्मोक करने लगी थी। लोगों ने लेबल लगा दिया। मैंने फिर सबके सामने स्मोक करना शुरू कर दिया था।

Image Source: instagram- m_koirala

सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं

मनीषा ने कहा, आप बगवात करो लेकिन अपने सेहत को दांव पर मत लगाओ। मुझे ये अकल बहुत बाद में आई थी।

Image Source: instagram- m_koirala

सौदगार से किया था डेब्यू

मनीषा ने इंडस्ट्री में सौदागर से डेब्यू किया था। पहली फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गई थीं।

Image Source: instagram- m_koirala

हीरामंडी में बनी थी मल्लिकाजान

मनीषा ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से वापसी की है।

Image Source: instagram- m_koirala