S-Presso के दाम में 1,29,600 रुपये, ऑल्टो K10 के दाम में 1,07,600 रुपये और सेलेरियो के दाम में 94,100 रुपये की कटौती का एलान कर दिया गया है।
मारुति ने वैगनार के दाम में 79,600 और इग्निस के दाम में 71,300 रुपये की कटौती कर दी गई है। ये दाम 22 सितंबर से लागू होंगे।
मारुति सुजुकी की सबसे मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट के दाम में 84,600 रुपये और बलेनो के दाम में 86,100 रुपये की कटौती की गई।
Tour-S के दाम में 67,200 रुपये और डिजायर के दाम में कुल 87,700 रुपये की कटौती की गई है। फ्रॉन्क्स का दाम अब 1,12,600 रुपये कम हो गया है।
ब्रेजा के दाम में 1,12,700 रुपये और ग्रैंड विटारा के दाम में 1.07 लाख रुपये की कटौती कर दी गई है।
जिम्नी के दाम में 51,900, अर्टिगा के दाम में 46,400 और XL6 के दाम में 52000 की कटौती हुई है।
मारुति ने इन्विक्टो के दाम में 61,700 रुपये औऱ ईको के दाम में 68,000 रुपये के दाम में कटौती हुई है।