लाखों रुपये घटी मारुति की कारों की कीमत

छोटी गाड़ियों पर छूट

S-Presso के दाम में 1,29,600 रुपये, ऑल्टो K10 के दाम में 1,07,600 रुपये और सेलेरियो के दाम में 94,100 रुपये की कटौती का एलान कर दिया गया है।

Image Source: Maruti Suzuki

वैगनार और इग्निस भी सस्ती

मारुति ने वैगनार के दाम में 79,600 और इग्निस के दाम में 71,300 रुपये की कटौती कर दी गई है। ये दाम 22 सितंबर से लागू होंगे।

Image Source: Maruti Suzuki

स्विफ्ट

मारुति सुजुकी की सबसे मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट के दाम में 84,600 रुपये और बलेनो के दाम में 86,100 रुपये की कटौती की गई।

Image Source: Maruti Suzuki

डिजायर

Tour-S के दाम में 67,200 रुपये और डिजायर के दाम में कुल 87,700 रुपये की कटौती की गई है। फ्रॉन्क्स का दाम अब 1,12,600 रुपये कम हो गया है।

Image Source: Maruti Suzuki

ब्रेजा और ग्रैंड विटारा

ब्रेजा के दाम में 1,12,700 रुपये और ग्रैंड विटारा के दाम में 1.07 लाख रुपये की कटौती कर दी गई है।

Image Source: Maruti Suzuki

जिम्नी और अर्टिगा भी हुईं सस्ती

जिम्नी के दाम में 51,900, अर्टिगा के दाम में 46,400 और XL6 के दाम में 52000 की कटौती हुई है।

Image Source: Maruti Suzuki

इन्विक्टो

मारुति ने इन्विक्टो के दाम में 61,700 रुपये औऱ ईको के दाम में 68,000 रुपये के दाम में कटौती हुई है।

Image Source: Maruti Suzuki