सब्जी बनाते वक्त सबसे कॉमन गलतियां क्या करते हैं लोग?

सब्जी काटने का तरीका सीखें

अगर सब्जियां सही से न कटीं हों तो उनके पकने में ज्यादा वक्त लगता है और स्वाद भी खराब हो जाता है।

Image Source: Meta AI

ज्यादा तेल से करें परहेज

तेल की मात्रा ज्यादा होने से सब्जियां कैलोरी से भर जाती हैं और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं।

Image Source: Freepik

सब्जी को ज्यादा देर तक न पकाएं

सब्जी को धीमी आंच पर पकाने से उसके पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं और स्वाद खराब हो सकता है।

Image Source: Meta AI

ज्यादा मसाला न डालें

सब्जी में ज्यादा मसाले डालने से उसका स्वाद खराब हो जाता है। ऐसी सब्जी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।

Image Source: Freepik

सब्जी को फ्रिज में रखना

सब्जी को फ्रिज में नहीं रखने से वह खराब हो सकती है और उसके पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं।

Image Source: Freepik

पानी कम डालें

सब्जी में ज्यादा पानी डालने से वह पानी में डूब जाती है और उसका स्वाद खराब हो जाता है।

Image Source: Meta AI

सब्जी में ज्यादा नमकीन

सब्जी में ज्यादा नमकीन डालने से उसका स्वाद खराब हो सकता है और वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।

Image Source: Meta AI

सब्जी को डीप फ्राई न करें

सब्जी को डीप फ्राई करने से उसके पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं और वह स्वादहीन हो सकती है।

Image Source: Freepik

सब्जी बनाते समय सब्र रखें

अगर आप कोई भी सब्जी बनाते हैं तो उससे थोड़े समय के साथ बनाएं। जल्दी-जल्दी बनाने से स्वाद खराब हो सकता है।

Image Source: Freepik

सब्जी में ज्यादा लहसुन

सब्जी में ज्यादा लहसुन डालने से उसका स्वाद खराब हो सकता है। यह सेहत के लिए ठीक नहीं होता है।

Image Source: Meta AI