भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (31 जुलाई) से शुरू हो रहा है।
लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच खेला जाएगा।
सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम की नजरें एक बार फिर कप्तान शुभमन गिल पर होंगी।
शुभमन इस सीरीज में अब तक 4 शतक लगा चुके हैं और ओवल में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल अगर पांचवें टेस्ट में शतक लगाते हैं तो एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
दरअसल, एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्लाइड वाल्कॉट के नाम है।
वाल्कॉट ने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 5 शतक जड़ दिए थे। शुभमन उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक शतक दूर हैं।
शुभमन गिल मौजूदा सीरीज में 722 रन बना चुके हैं। वह ओवल में 53 रन बनाते ही सुनील गावस्कर (774) को पछाड़ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे।
किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन (974 के नाम है। ब्रैडमैन से आगे निकलने के लिए शुभमन को 253 रन की जरूरत है।