पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 में 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।
चहल CSK के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले बॉलर बने। आईपीएल में उनकी यह दूसरी हैट्रिक रही।
युजवेंद्र चहल ने इससे पहले आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
लेग स्पिन ग्रैंडमास्टर चहल आईपीएल में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है।
पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लगातार 3 गेंद में 3 विकेट झटके थे।
अमित मिश्रा ने आईपीएल 2011 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
अमित मिश्रा की आखिरी आईपीएल हैट्रिक 2013 में आई थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था।
युवराज सिंह ने किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए आईपीएल 2009 में दो हैट्रिक लिए थे। वह एक आईपीएल सीजन में दो हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।