विमेंस ODI में सबसे ज्यादा शतक

मंधाना की आतिशी पारी

टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने 15 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ 80 गेंद में 135 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

Image Source: BCCI Women/X

महिला वनडे में भारत के लिए सबसे तेज शतक

स्मृति मंधाना ने 70 गेंद में शतक पूरा किया। मंधाना भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बनीं।

Image Source: BCCI Women/X

वनडे में 10वां शतक

मंधाना की ये वनडे में 10वीं सेंचुरी है। वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

Image Source: BCCI Women/X

मेग लानिंग नंबर 1 पर

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लानिंग के नाम है।

Image Source: Australian Women/X

वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ हुईं रिटायर

लानिंग ने 103 वनडे मैचों में 15 शतक ठोके। उन्होंने 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Image Source: Australian Women/X

लानिंग के बाद सूजी बेट्स का नाम

न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 168 मैचों में 13 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Image Source: White Ferns/X

टॉमी ब्यूमान्ट और मंधाना बराबरी पर

इंग्लैंड की टॉमी ब्यूमॉन्ट ने 126 मैचों में 10 शतक लगाए हैं। वह स्मृति मंधाना के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Image Source: England Cricket/X

श्रीलंकाई दिग्गज भी लिस्ट में शामिल

श्रीलंका की चमारी अटापट्टू ने 107 मैचों में 9 शतक लगाए हैं।

Image Source: Sri Lanka Cricket/X

9-9 शतक की बराबरी पर इंग्लैंड की दिग्गज

इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और नैट सीवर-ब्रंट ने भी 9-9 शतक लगाए हैं।

Image Source: England Cricket/X