2025 से भारत के लिए सर्वाधिक ODI विकेट

हर्षित राणा टॉप पर

2025 की शुरुआत से भारत के लिए सबसे ज्यादा ODI विकेट चटकाने के मामले में हर्षित राणा टॉप पर हैं।

Image Source: PTI

डेब्यू के बाद से हर्षित का कमाल

हर्षित राणा ने पिछले साल ही ODI डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 23 विकेट झटके हैं।

Image Source: PTI

ODI टीम में हर्षित की जगह पक्की?

हर्षित ने गेंद से कमाल दिखाने के साथ ही बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेली हैं। नंबर-8 पर उनकी बैटिंग क्षमता को देखते हुए ODI टीम में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है।

Image Source: PTI

कुलदीप नंबर-2

कुलदीप यादव ने पिछले एक साल में 13 वनडे मैचों में 20 विकेट लिए हैं।

Image Source: BCCI/X

जडेजा ने लिए इतने विकेट

रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2025 की शुरुआत से 12 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

Image Source: BCCI/X

लिस्ट में शमी का भी नाम

टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है।

Image Source: BCCI/X

शमी ने लिए हैं 7 विकेट

मोहम्मद शमी ने पिछले साल 7 वनडे मैच खेले थे और 11 विकेट झटके थे।

Image Source: BCCI/X

अक्षर के नाम भी 11 विकेट

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पिछले साल से 11 वनडे मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।

Image Source: BCCI/X

प्रसिद्ध ने 6 मैचों में लिए 11 विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 वनडे मैचों में 11 विकेट लिए हैं। वह तेजी से इस लिस्ट में ऊपर चढ़ रहे हैं।

Image Source: BCCI/X