2025 की शुरुआत से भारत के लिए सबसे ज्यादा ODI विकेट चटकाने के मामले में हर्षित राणा टॉप पर हैं।
हर्षित राणा ने पिछले साल ही ODI डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 23 विकेट झटके हैं।
हर्षित ने गेंद से कमाल दिखाने के साथ ही बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेली हैं। नंबर-8 पर उनकी बैटिंग क्षमता को देखते हुए ODI टीम में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है।
कुलदीप यादव ने पिछले एक साल में 13 वनडे मैचों में 20 विकेट लिए हैं।
रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2025 की शुरुआत से 12 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है।
मोहम्मद शमी ने पिछले साल 7 वनडे मैच खेले थे और 11 विकेट झटके थे।
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पिछले साल से 11 वनडे मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 वनडे मैचों में 11 विकेट लिए हैं। वह तेजी से इस लिस्ट में ऊपर चढ़ रहे हैं।