भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर के नाम हैं। मिलर ने 22 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 524 रन बनाए हैं।
इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित ने 17 पारियों में 429 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं।
IND vs SA टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।
कोहली ने 13 पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से 394 रन जड़े हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 76 रन की पारी खेली थी, जो भारत की जीत में अहम साबित हुए।
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
सूर्या ने 10 पारियों में 372 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं।
साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक 10 पारियों में 351 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
डीकॉक भी 9 दिसंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। उनके और सूर्या के बीच इस लिस्ट में आगे बढ़ने को लेकर दिलचस्प होड़ देखने को मिलेगी।