IPL प्लेऑफ के टॉप-5 धुरंधर बल्लेबाज

सुरेश रैना टॉप पर

आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है।

Image Source: IPL/X

रैना ने बनाए 700 प्लस रन

'मिस्टर आईपीएल' रैना ने प्लेऑफ में 24 पारियों में 155.21 के स्ट्राइक रेट से 714 रन बनाए।

Image Source: IPL/X

धोनी नंबर 2 पर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

Image Source: IPL/X

धोनी के नाम 500 से ज्यादा रन

धोनी ने आईपीएल प्लेऑफ में 23 पारियों में 132.07 के स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं।

Image Source: IPL/X

शुभमन गिल

अपने 6 साल के आईपीएल करियर में ही शुभमन गिल ने इस एलीट लिस्ट में जगह बना ली है।

Image Source: IPL/X

गिल भी पीछे नहीं

गिल ने आईपीएल प्लेऑफ में 10 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 145.39 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं।

Image Source: IPL/X

डुप्लेसी भी लिस्ट में शामिल

फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल प्लेऑफ में 15 पारियों में 130.43 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं।

Image Source: IPL/X

शेन वॉटसन

दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।

Image Source: IPL/X

वॉटसन ने बनाए 300 प्लस रन

वॉटसन ने आईपीएल प्लेऑफ में 12 पारियों में 151.36 के स्ट्राइक रेट से 389 रन बनाए हैं।

Image Source: IPL/X