टी20 वर्ल्ड कप का 10वां एडिशन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से खेला जाना है। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को होगा।
डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम के सामने खिताब बचाने की चुनौती है। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड ऐसा कर पाएगी या नहीं उससे पहले जानिए इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली नंबर-1 पर हैं। टीम इंडिया के दिग्गज ने 33 पारियों में 58.72 की औसत और 128.81 के स्ट्राइक रेट से 1292 रन बनाए।
रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में 44 पारियों में 34.85 की औसत और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 1220 रन बटोरे।
श्रीलंकाई दिग्गज माहेला जयवर्धन ने टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 39.07 और स्ट्राइक रेट 134.74 की रही।
इंग्लैंड के जोस बटलर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 34 पारियों में 1013 रन बनाए हैं। बटलर का टी20 वर्ल्ड कप में औसत 42.20 और स्ट्राइक रेट 147.23 का है।
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में 41 पारियों में 25.89 की औसत और 134.24 के स्ट्राइक रेट से 984 रन बनाए।