कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए अभिषेक

अभिषेक ने इस साल मचाया धमाल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए यह साल बेहतरीन रहा।

Image Source: BCCI/X

अभिषेक ने हर जगह बरसाए रन

अभिषेक ने भारतीय टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने के अलावा IPL से लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी तक में गदर मचाया।

Image Source: BCCI/X

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके अभिषेक

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक ने इस साल टी20 क्रिकेट में 1602 रन बनाए। हालांकि फिर भी वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

Image Source: PTI

कोहली के नाम है यह बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है।

Image Source: BCCI/X

कोहली के करीब पहुंचे थे अभिषेक

कोहली ने 2016 में 1614 रन बनाए थे। अभिषेक उनसे 12 रन से पीछे रह गए।

Image Source: BCCI/X

कोहली ने IPL में भी लगाई थी रनों की झड़ी

विराट कोहली के लिए साल 2016 जबरदस्त रहा था। उन्होंने IPL में 973 रन बनाए थे।

Image Source: IPL/X

9 साल से अटूट है रिकॉर्ड

वहीं भारतीय टीम के लिए कोहली ने 641 रन जड़कर अपने टी20 रनों की संख्या को 1614 रन तक पहुंचाया था, जिसे आज तक अटूट है।

Image Source: BCCI/X

सूर्या ने दो बार पार किया हजार का आंकड़ा

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली-अभिषेक के बाद सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या ने 2022 में 1503 और 2023 में 1338 रन बटोरे।

Image Source: BCCI/X

यशस्वी ने 2023 में किया था कमाल

यशस्वी जायवसाल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। यशस्वी ने 2023 में 1297 रन बनाए थे।

Image Source: BCCI/X