भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन (25 जुलाई) जो रूट ने सेंचुरी ठोक दिया।
टेस्ट क्रिकेट में रूट का यह 38वां टेस्ट शतक रहा। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने कुमार संगाकारा की बराबरी की।
जो रूट ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 12वीं बार 100 का आंकड़ा पार किया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में रूट ने स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है।
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के सामने 11 शतक ठोके हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि स्मिथ ने भारत के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 11 शतक लगाए हैं। वहीं रूट ने अपने 34वें टेस्ट मैच में 12वां शतक जड़ा।
वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स ने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 8 शतक ठोके।
वेस्टइंडीज के ही दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने टीम इंडिया के खिलाफ 28 मैचों में 8 शतक जड़े।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 29 टेस्ट मैचों में 8 शतक ठोके।