विदेश में शतक की झड़ी लगाने वाले खिलाड़ी

सचिन के नाम है रिकॉर्ड

विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

Image Source: ICC/X

विदेश में जड़े 29 शतक

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 51 टेस्ट शतक जड़े, जिसमें से 29 विदेशी जमीन पर ठोके।

Image Source: ICC/X

राहुल द्रविड़ नंबर 2 पर

सचिन के बाद विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है।

Image Source: ICC/X

द्रविड़ ने घर के बाहर लगाए 21 शतक

महान बल्लेबाज द्रविड़ ने घर के बाहर यानी विदेशी जमीन पर 21 टेस्ट शतक जड़े।

Image Source: ICC/X

जैक कैलिस

दिग्गज साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस ने विदेश में 20 टेस्ट शतक जमाए।

Image Source: ICC/X

सुनील गावस्कर

महान ओपनर सुनील गावस्कर ने विदेशी में 18 टेस्ट सेंचुरी लगाई।

Image Source: ICC/X

एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के महान ओपनर एलिस्टर कुक ने विदेश में 18 टेस्ट शतक जड़े।

Image Source: ICC/X

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विदेश में 17 टेस्ट शतक लगाए।

Image Source: ICC/X

स्टीव स्मिथ

धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ विदेशी जमीन पर अब तक 17 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं।

Image Source: ICC/X