एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। यह टूर्नामेंट दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है। ऐसे में जानते हैं कि टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप मैचों में किसने ज्यादा विकेट लिए हैं।
एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं।
भुवनेश्वर ने एशिया कप में 6 टी20 मैचों में 13 विकेट झटके हैं।
UAE के पूर्व कप्तान अमजद जावेद ने एशिया कप टी20 में 7 मैचों में 12 विकेट लिए। वह दूसरे नंबर पर हैं।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एशिया कप टी20 में 8 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।
अफगानिस्तान के राशिद खान, UAE के मोहम्मद नवीद और बांग्लादेश के अल अमिन हुसैन के नाम भी एशिया कप टी20 में 11-11 विकेट दर्ज हैं।
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।
हार्दिक आगामी एशिया कप में भुवनेश्वर के 13 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना चाहेंगे।