विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली भारतीय गेंदबाज शिखा पांडे हैं।
शिखा ने 28 WPL मैचों में 31 विकेट झटके हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीन सीजन खेलने के बाद इस सीजन यूपी वॉरियर्स के लिए खेल रही हैं।
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। दीप्ति ने 26 मैचों में 27 विकेट लिए हैं।
दीप्ति शर्मा WPL की शुरुआत से ही यूपी वॉरियर्स के लिए खेल रही हैं। इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
मुंबई इंडियंस की सायका इशाक ने WPL में 23 मैचों में 25 विकेट झटके हैं।
लेफ्ट आर्म स्पिनर तनुजा कंवर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 26 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।
श्रेयंका पाटिल WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली पांचवीं गेंदबाज हैं। वह 16 मैचों में 20 विकेट चटका चुकी हैं।
श्रेयंका पाटिल WPL की शुरुआत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रही हैं। उन्होंने WPL में अच्छे प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम में जगह भी बनाई।