नागा साधु किन नियमों का करते हैं पालन?

कुंभ में नागा साधुओं की उपाधि

महाकुंभ में संत-सन्यासियों को नागा साधु की उपाधि दी जाती है।

Image Source: PTI

साधु-संतों का जीवन

नागा साधुओं का जीवन अन्य साधु-संतों से बहुत अलग और कठिन होता है।

Image Source: PTI

करते हैं नियमों का पालन

अखाड़े में नागा साधु बनने के बाद इन्हें कई नियमों का पालन करना पड़ता है।

Image Source: PTI

निर्वस्त्र जीवन

नागा साधु साधारणतः वस्त्र नहीं पहनते और पूरे जीवन निर्वस्त्र रहते हैं।

Image Source: PTI

संपत्ति त्याग

वे सभी सांसारिक सुख-सुविधाएँ, धन और परिवार का त्याग कर देते हैं।

Image Source: PTI

अनुष्ठान और तपस्या

कठोर तपस्या, ध्यान और योग का पालन करना अनिवार्य होता है।

Image Source: PTI

शिव भक्ति और साधना

वे भगवान शिव के अनन्य भक्त होते हैं और निरंतर उनकी आराधना करते हैं।

Image Source: PTI

अखंड ब्रह्मचर्य

उन्हें आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है।

Image Source: PTI

भिक्षा पर निर्भरता

भोजन के लिए वे केवल भिक्षा पर निर्भर रहते हैं और धन संग्रह नहीं करते।

Image Source: PTI