नवरात्रि 2025: कलश स्थापना कब करना है?

कलश स्थापना शुभ मुहूर्त

अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: सुबह में 06:09 मिनट से सुबह 07:40 मिनट तक शुभ-उत्तम मुहूर्त: सुबह 09:11 मिनट से सुबह 10:43 मिनट तक कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:49 मिनट से दोपहर 12:38 मिनट तक

Image Source: AI

कलश स्थापना विधि

उसके बाद उस पर सात प्रकार के अनाज रखें फिर उस पर कलश (मिट्टी या पीतल) की स्थापना करें कलश के ऊपर रक्षासूत्र बांधें और रोली से तिलक या स्वास्तिक बनाएं।

Image Source: Social Media

कलश में डालने वाली सामग्री

इसके बाद कलश में गंगा जल डालें और पवित्र जल से उसे भर दें। कलश के अंदर अक्षत्, फूल, हल्दी, चंदन, सुपारी, एक सिक्का, दूर्वा (दूब या घास) आदि डाल दें और सबसे ऊपर आम पत्ते रखें (पांच पत्तों वाले आम की छोटी डाली) फिर एक ढक्कन से कलश के मुंख को ढंक दें।

Image Source: AI

पूजन करें

उस ढक्कन को अक्षत (चावल) से भरें। सूखे नारियल पर रोली या चंदन से तिलक करें और उस लाल रंग का कपड़ा लपेट कर रक्षा सूत्र से बांधें। फिर इसे ढक्कन पर स्थापित कर दें। उसके बाद प्रथम पूज्य गणेश जी, वरुण देव समेत अन्य देवी और देवताओं का पूजन करें।

Image Source: AI

जौ के बीज डालें

इस प्रकार से कलश स्थापना करें। उसके पास मिट्टी डालकर उसमें जौ के बीज डालें और पानी से उसे सींच दें। इस जौ में पूरे 9 दिनों तक पानी डालना है। ये जौ अंकुरित होकर हरा भरा हो जाएगा। हरा जौ सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है।

Image Source: Social Media

अखंड ज्योति जलाएं

कलश के पास ही एक अखंड ज्योति भी जलाएं, जो महानवमी तक जलनी चाहिए।

Image Source: Social Media

कलश स्थापना का महत्व

नवरात्रि में कलश स्थापना करने के बाद देवी दुर्गा का आह्वान करते हैं। कलश स्थापना करके ही त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश के साथ अन्य देवी और देवताओं को इस पूजा का साक्षी बनाते हैं। धर्म शास्त्रों में कलश को मातृ शक्ति का प्रतीक मानते हैं। मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के 9 दिनों में कलश में सभी देवी और देवताओं का वास होता है।

Image Source: AI