आगजनी, तबाही के बाद कैसा दिखता है नेपाल?

संसद

नेपाल की संसद को भी आग लगाई गई थी, ज्यादातर हिस्से जल गए हैं।

Image Source: PTI

हिल्टन होटल

प्रदर्शनकारियों ने हिल्टन होटल को भी फूंक दिया था और उसका बड़ा हिस्सा जल गया है।

Image Source: PTI

सब खाक हो गया

संसद भवन के अंदर के कमरों में लगी आग के चलते अब कुछ नहीं बचा है।

Image Source: PTI

खाक हो गईं गाड़ियां

हिंसक प्रदर्शनों में गाड़ियों को भी आग लगा दी गई थी और अब सिर्फ उनका लोहा ही बचा है।

Image Source: PTI

जमकर हुआ नुकसान

राजधानी काठमांडू में ही प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों गाड़ियां जला दी हैं।

Image Source: PTI

नहीं बख्शे गए नेता

नेपाल के नेताओं के घरों और ठिकानों को भी निशाना बनाकर आग लगाई गई।

Image Source: PTI

सड़कों पर आगजनी

काठमांडू की सड़कों पर सोमवार को जमकर आगजनी की गई थी।

Image Source: PTI

सिंह दरबार

नेपाल की संसद सिंह दरबार में है जो कि एशिया के सबसे बड़े महलों में से एक है।

Image Source: PTI