वो शहर जहां 76 दिनों तक रहता है अंधेरा

वो शहर जहां छाया रहता है अंधेरा

उत्तरी ध्रुव में नॉर्वे के स्वालबार्ड शहर में 76 दिन नहीं उगता सूरज।

Image Source: Flickr

इसांन से ज्यादा पोलर भालू

नॉर्वे के स्वालबार्ड शहर की आबादी 2500 है। यहां सामी समुदाय के लोग रहते हैं। 

Image Source: Flickr

नहीं लगता कोई वीजा

स्वालबार्ड आने के लिए वीजा नहीं लगता है। एक ही अस्पताल है। कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं। 

Image Source: Flickr

15 मिनट से ज्यादा खुले में नहीं रहते लोग

सितंबर से जून के 9 महीने बर्फबारी होती है। यहां हाइपो थर्मिया का खतरा रहता है। 

Image Source: Flickr

दवाइयां खाकर खुद को रखते हेल्थी

लोगों को रोज विटामिन डी और ओमेगा-3 की गोली खानी पड़ती है। 

Image Source: Flickr

यहां नहीं कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट

स्वालबार्ड में केवल एक ही बस एयरपोर्ट से शहर के बीच चलती है। 

Image Source: Flickr

सैटेलाइट फोन का होता इस्तेमाल

स्वालबार्ड में लगभग 3 हजार पोलर भालू हैं। लोगों को फायरिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। 

Image Source: Flickr

70 फीसदी हिस्सा ग्लेशियर से ढका यह शहर

स्वालबार्ड का 70 फीसदी हिस्सा ग्लेशियर से ढका है। ये पोलर बियर का घर माना जाता है।  

Image Source: Flickr

बुजुर्गों को यहां रहने की इजाजत नहीं

75 साल के अधिक उम्र के वालों को स्थायी रूप से यहां रहने की इजाजत नहीं। 

Image Source: Flickr

भालुओं से बचने की दी जाती ट्रेनिंग

स्वालबार्ड में इंसान से अधिक पोलर बियर रहते है जिससे बचने के लिए लोगों को हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती है।

Image Source: Flickr