Ola Electric की Gen 3 स्कूटर हुई लॉन्च

Ola Electric की S1 Gen 3 लॉन्च

Ola Electric ने S1 Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो लॉन्च किया, जिसकी कीमत ₹79,999 से शुरू होकर ₹1,69,999 तक जाती है।

Image Source: OLA

Gen 3 स्कूटर के फीचर

Gen 3 स्कूटर्स में नई तकनीक – 20% अधिक पावर, 11% कम लागत, 20% अधिक रेंज, और ड्यूल ABS ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं।

Image Source: OLA

S1 Pro+

S1 Pro+ (5.3kWh और 4kWh) – 13kW मोटर, 141 kmph टॉप स्पीड, 320 km तक की रेंज, और 4 राइडिंग मोड्स (Hyper, Sports, Normal, Eco)।

Image Source:

S1 Pro

S1 Pro (4kWh और 3kWh) – 11kW मोटर, 125 kmph टॉप स्पीड, 242 km तक की रेंज, और सिंगल ABS।

Image Source: OLA

S1 X+

S1 X+ और S1 X (2kWh, 3kWh, 4kWh) – 7kW मोटर, 123 kmph टॉप स्पीड, 242 km तक की रेंज, और स्पोर्टी डिजाइन।

Image Source: OLA

जल्द आएंगे नए अपडेट

MoveOS 5 अपडेट फरवरी 2025 से शुरू होगा, जिसमें Smartwatch App, Smart Park, Bharat Mood, Road Trip Mode शामिल है।

Image Source: OLA

बैटरी वारंटी को कैसे बढ़ाएं

बैटरी वारंटी को बढ़ाने का विकल्प – 3 साल/40,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी, जिसे ₹14,999 में 8 साल/1,25,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है।

Image Source: OLA

नए Gig और S1 Z स्कूटर भी है उपलब्ध

नए Gig और S1 Z स्कूटर भी लॉन्च किए गए, जो अप्रैल से डिलीवरी के लिए उपलब्ध होंगे।

Image Source: OLA

Roadster मोटरसाइकिल

इस पहले Ola Roadster मोटरसाइकिल सीरीज भी लॉन्च कर चुका है।

Image Source: OLA