IPL शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2011 में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 39 साल 184 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

Image Source: PBKS/X

सनथ जयसूर्या

दिग्गज श्रीलंकाई ओपनर सनथ जयसूर्या ने आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 38 साल 319 दिन की उम्र में शतक ठोका था।

Image Source: MI/X

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विध्वंसक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2018 में किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 38 साल 210 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

Image Source: PBKS/X

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ 37 साल 356 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

Image Source: MI/X

रोहित शर्मा

हिटमैन रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 साल 350 दिन की उम्र में शतक ठोका था।

Image Source: MI/X

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 साल 344 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी।

Image Source: CSK/X

वॉटसन के नाम है बड़ा रिकॉर्ड

वॉटसन आईपीएल फाइनल में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

Image Source: CSK/X

वॉटसन का नाम दो बार लिस्ट में शामिल

वॉटसन ने आईपीएल 2018 में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 36 साल 307 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

Image Source: IPL/X

रोहित बनाएंगे रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा 30 अप्रैल को 38 साल के हो जाएंगे। अगर रोहित इस सीजन शतक लगाते हैं तो आईपीएल में सेंचुरी जड़ने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे।

Image Source: IPL/X