चैंपियंस ट्रॉफी की इकलौती हैट्रिक

एक ही गेंदबाज कर पाया है कारनामा

चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक 9 संस्करण हो चुके हैं लेकिन आज तक एक ही गेंदबाज हैट्रिक लेने में सफल हो पाया है।

Image Source: Windies Cricket/X

वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने हासिल की उपलब्धि

2006 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की इकलौती हैट्रिक ली थी।

Image Source: ICC/X

दो ओवर में पूरी की हैट्रिक

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 235 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी स्थिति में थी लेकिन टेलर ने हैट्रिक लेकर बाजी पलट दी।

Image Source: ICC/X

हसी के विकेट से की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 गेंद में 21 रन चाहिए थे। 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टेलर ने माइकल हसी को क्लीन बोल्ड किया।

Image Source: ICC/X

हॉग को बोल्ड कर रचा इतिहास

हसी का विकेट लेने के बाद टेलर ने 48वें ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रेट ली को LBW आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ब्रैड हॉग का स्टंप उखाड़ अपनी हैट्रिक पूरी की।

Image Source: Windies Cricket/X

वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज

इसके साथ ही जेरोम टेलर ODI हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज भी बन गए।

Image Source: Windies Cricket/X

वेस्टइंडीज को दिलाई जीत

जेरोम टेलर ने हैट्रिक समेत 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 10 रन से जीत दिला दी।

Image Source: Windies Cricket/X

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस आईसीसी टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम नहीं दिखेगी।

Image Source: PCB/X

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्यों नहीं दिखेगी कैरेबियाई टीम?

भारत की मेजबानी में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने क्वालिफाई नहीं किया था। इस वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में टॉप-8 में रहने वाली टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट हासिल किया।

Image Source: PCB/X