प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने के मामले में नितेश कुमार नंबर-1 पर हैं।
तमिल थलाइवाज के स्टार डिफेंडर नीतेश ने अब तक 13 मैचों में 51 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं।
डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स के जयदीप दहिया इस सीजन टॉप डिफेंडर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
जयदीप ने 13 मैचों में 42 टैकल पॉइंट्स लिए हैं। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद हरियाणा स्टीलर्स का सीजन कुछ खास नहीं गुजर रहा है।
दबंग दिल्ली के लिए खेल रहे दिग्गज ऑलराउंडर फजल अत्राचली भी पीछे नहीं हैं।
ईरान के फजल अत्राचली ने PKL 2025 में अब तक 13 मैचों में 41 टैकल पॉइंट्स लिए हैं।
PKL 2025 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने के मामले में गौरव खत्री चौथे नंबर पर हैं।
पुनेरी पलटन के इस डिफेंडर ने 13 मैचों में 39 टैकल पॉइंट्स लिए हैं।
बंगाल वॉरियर्स के आशीष सहदेव मलिक 9 अक्टूबर को दबंग दिल्ली के खिलाफ हाई-5 लगाकर डिफेंडर्स की लिस्ट में टॉप-5 में आए गए हैं। उनके नाम 10 मैचों में 38 टैकल पॉइंट्स हो गए हैं।