PKL 2025 के टॉप-5 डिफेंडर

नीतेश कुमार नंबर-1

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने के मामले में नितेश कुमार नंबर-1 पर हैं।

Image Source: PKL/X

टीम की दीवार बने हुए हैं नीतेश

तमिल थलाइवाज के स्टार डिफेंडर नीतेश ने अब तक 13 मैचों में 51 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं।

Image Source: PKL/X

जयदीप का जलवा

डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स के जयदीप दहिया इस सीजन टॉप डिफेंडर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।

Image Source: PKL/X

जयदीप ने लिए हैं 42 टैकल पॉइंट्स

जयदीप ने 13 मैचों में 42 टैकल पॉइंट्स लिए हैं। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद हरियाणा स्टीलर्स का सीजन कुछ खास नहीं गुजर रहा है।

Image Source: PKL/X

फजल अत्राचली किसी से कम नहीं

दबंग दिल्ली के लिए खेल रहे दिग्गज ऑलराउंडर फजल अत्राचली भी पीछे नहीं हैं।

Image Source: PKL/Instagram

फजल का तूफान जारी

ईरान के फजल अत्राचली ने PKL 2025 में अब तक 13 मैचों में 41 टैकल पॉइंट्स लिए हैं।

Image Source: PKL/Instagram

गौरव खत्री चौथे नंबर पर

PKL 2025 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने के मामले में गौरव खत्री चौथे नंबर पर हैं।

Image Source: PKL/X

गौरव खत्री के नाम अब तक 39 टैकल पॉइंट्स

पुनेरी पलटन के इस डिफेंडर ने 13 मैचों में 39 टैकल पॉइंट्स लिए हैं।

Image Source: PKL/X

आशीष ने टॉप-5 में ली एंट्री

बंगाल वॉरियर्स के आशीष सहदेव मलिक 9 अक्टूबर को दबंग दिल्ली के खिलाफ हाई-5 लगाकर डिफेंडर्स की लिस्ट में टॉप-5 में आए गए हैं। उनके नाम 10 मैचों में 38 टैकल पॉइंट्स हो गए हैं।

Image Source: PKL/X