PKL 2025 पॉइंट्स टेबल

पुनेरी पलटन नंबर-1

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में पुनेरी पलटन 15 में से 12 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

Image Source: PKL/X

दबंग दिल्ली दूसरे नंबर पर खिसकी

दबंग दिल्ली ने भी 15 मैचों में भी 12 जीत हासिल की है। वह स्कोर अंतर के आधार पर पुनेरी पलटन से पीछे है। दबंग दिल्ली भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

Image Source: PKL/X

तेलुगु टाइटंस नंबर-3 पर

तेलुगु टाइटंस नंबर-3 पर है। उसने 13 में से 8 मैच जीते हैं।

Image Source: PKL/X

बेंगलुरु बुल्स चौथे स्थान पर पहुंची

बेंगलुरु बुल्स ने 13 मैचों में 8 जीत हासिल की है। वह स्कोर के आधार पर तेलुगु टाइटंस से एक पायदान नीचे है।

Image Source: PKL/X

यू मुंबा पांचवें पायदान पर

यू मुंबा 13 में 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है।

Image Source: PKL/X

इन टीमों के पास है 12-12 पॉइंट्स

तमिल थलाइवाज, हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स 12-12 पॉइंट्स के साथ क्रमश: छठे, सातवें और आठवें नंबर पर है।

Image Source: PKL/X

टेबल में आगे बढ़ेंगी ये टीमें?

गुजरात जायंट्स, यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के पास 8-8 पॉइंट्स हैं। ये टीमें पॉइंट्स टेबल में क्रमश: नौवें, दसवें और ग्यारहवें स्थान पर हैं।

Image Source: PKL/X

पटना पाइरेट्स का बुरा हाल

पटना पाइरेट्स सबसे नीचे 12वें पायदान पर है। वह अब तक (12 अक्टूबर तक) 11 मैचों में 3 ही जीत हासिल कर पाई है।

Image Source: PKL/X